मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 110.02 अंक या 0.25 प्रतिशत लुढ़क कर 44,149.72 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 18.05 अंक या 0.14 प्रतिशत फिसल कर 12,968.95 अंक के स्तर तक आ गया।

पावरग्रिड टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखी गई। इसके बाद नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इनफोसिस के शेयर शामिल रहे।

एशियन पेंट्स टाॅप गेनर

दूसरी ओर बिकवाली के बावजूद एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे और सेंसेक्स की लिस्ट में हरे निशान के साथ बंद हुए।

एशिया व यूरोप के बाजार में तेजी

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार तेजी के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में भी कारोबार की शुरुआत लाभ के सौदों के साथ शुरू हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.67 तेजी के साथ 48.11 डाॅलर प्रति बैरल रहा।

घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव

रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू बाजार फायदा और नुकसान के बीच झूलता रहा जबकि ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में सुधार देखने को मिला और यहां के बाजार लाभ के साथ बंद हुए।

Business News inextlive from Business News Desk