मुंबई (पीटीआई)एशियाई बाजारों की तरफ से मिले कमजोर संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है क्योंकि वैश्विक निवेशकों ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताई। इसके चलते सेंसेक्स मंगलवार को 190 अंक तक फिसल गया। दिन के दौरान 716 से अधिक अंक गिरने के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 190.10 अंक या 0.60 प्रतिशत कम होकर 31,371.12 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 42.65 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,196.55 पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज रहा टॉप लूजर

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके बाद एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयर्स को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। दूसरी ओर, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड सबसे अधिक लाभ में रहे। व्यापारियों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका पर वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों ने पूरे एशिया में निवेशकों को हिला दिया, यही कारण रहा कि घरेलु बाजार मुनाफा हासिल करने में असफल रहा।

Business News inextlive from Business News Desk