मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान 252.63 अंक उछाल के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 127.01 अंक या 0.31 प्रतिशत की उछाल के बाद 40,685.50 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 33.90 अंक या 0.28 प्रतिशत उछाल के साथ 11,930.35 अंक के स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी टाॅप गेनर रहा।

अल्ट्राटेक सीमेंट टाॅप लूजर

इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद एमएंडएम, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचयूएल और बजाज फिनसर्व के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार में यह तेजी सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से देखने को मिली। हांगकांग, टोक्यो और सियोल में शेयर बाजार 0.54 प्रतिशत के करीब तेजी के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 42.62 डाॅलर प्रति बैरल

वहीं शंघाई के शेयर बाजार में सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में कारोबार लाभ के साथ शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 42.62 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.61 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk