मुंबई (पीटीआई)। दिन में कारोबार के दौरान 746 अंक के भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 135.78 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरावट के साथ 39,614.07 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 28.40 अंक या 0.24 प्रतिशत फिसल कर 11,642.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टाॅप लूजर रहा।

सेंसेक्स में टाटा स्टील टाॅप गेनर

इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके बाद मारुति, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एनटीपीसी, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयर बाजार में बिकवाली हावी होने के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।

कोविड-19 केस बढ़ने से गिरावट

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि दिन में बाजार भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। ऑटो कंपनियों के शेयरों में प्राॅफिट बुकिंग की गई। उन्होंने कहा कि दोपहर के बाद आरआईएल के शेयरों में खरीद शुरू होने के बाद इंडेक्स भारी नुकसान से बच गया। भारत में कमी के बावजूद दुनिया भर में कोविड-19 मामलों की बढ़ोतरी से इस सप्ताह बाजार का मूड ठीक नहीं रहा।

कच्चा तेल 38.48 डाॅलर प्रति बैरल

अमेरिकी चुनाव में अनिश्चितता की वजह से भी इस सप्ताह बाजार प्रभावित रहा। शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी कारोबार निगेटिव नोट के साथ शुरू हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.58 प्रतिशत तेजी के साथ 38.48 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk