मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.12 अंक या 0.39 प्रतिशत नीचे 54,277.72 अंक के स्तर पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 56.40 अंक या 0.35 प्रतिशत फिसल कर 16,238.20 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

इंडसइंड बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टाटा स्टील, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल शेयर इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, मारुति, एनटीपीसी तथा बजाज ऑटो बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।

एक दायरे में कारोबार करता रहा बाजार

रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। इससे पहले बाजार में एक दायरे में ट्रेडिंग होती रही थी। आरबीआई की नीति उम्मीदों के मुताबिक रही। अर्थव्यस्था को सहारा देने के लिए ब्याज दरें कम ही बनी रहीं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से रिलायंस में बिकवाली रही।

कच्चा तेल 71.69 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.56 प्रतिशत तेज 71.69 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk