मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 38,788.51 अंक का उच्चतम स्तर छू लिया। इसके बाद सेंसेक्स 86.47 अंक या 0.22 प्रतिशत की मामूली बढ़त के बाद 38,614.79 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 23.05 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,400 अंक का स्तर पार करके 11,408.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

एफआईआई ने किए 1,134.57 करोड़ रुपये निवेश

इसके बाद भारती एयरटेल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और कोटक बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेजी से घरेलू बाजार को सहारा मिला। अमेरिकी शेयर बाजारों ने रिकाॅर्ड स्तर पर ऊंचाई को छुआ। विदेशी खरीद से निवेशकों में भरोसा कायम हुआ है। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को भारत के शेयर बाजार में 1,134.57 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।

कच्चा तेल के भाव फिसल कर 45.16 डाॅलर प्रति बैरल

टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजार बिकवाली के दबाव में आकर लाल निशान के साथ यानी नुकसान के साथ बंद हुए हैं। यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ खत्म हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मीटिंग पर भी निवेशकों की नजरें लगी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सौदे 0.66 प्रतिशत नीचे 45.16 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.82 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk