मुंबई (पीटीआई)। पाॅजिटिव नोट के साथ बाजार खुलने के बावजूद बीएसई सेंसेक्स 95.09 अंक या 0.24 प्रतिशत फिसल कर 38,990.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 7.55 अंक या 0.07 प्रतिशत लुढ़क कर 11,527.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर करीब 2 प्रतिशत तक टूट गए।

टाइटन के शेयर लाभ के साथ बंद

इसके बाद इस लिस्ट में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और पावरग्रिड के शेयर शामिल हैं। दूसरी ओर टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले, मारुति, सनफार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च के हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले लेकिन वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुझान की वजह से लुढ़क कर बंद हुए।

कच्चा तेल 43.81 डाॅलर प्रति बैरल

चीन और यूरोपीय बाजार के लिए जारी आर्थिक आंकड़ों में मंदी की रिपोर्ट से बाजार में गिरावट आ गई। शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में शुरुआती कारोबार तेजी के साथ खुले। ग्लोबल बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत मंदी के साथ 43.81 डाॅलर प्रति बैरल रह गए। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.47 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk