मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत के उछाल के साथ 59,462.78 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। इंडेक्स एक दायरे में कारोबार करता रहा। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 39.15 अंक या 0.22 प्रतिशत तेजी के साथ 17,698.15 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी निवेश तथा पाॅजिटिव ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला। हालांकि आईटी और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट रही।

इन्फोसिस सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी का शेयर टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में 3.26 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद टाटा स्टील, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और आईटीसी के शेयर लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, मारुति, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, सनफार्मा और एचयूएल के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

कच्चा तेल 100 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ लाल निशान में खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे तेजी के साथ किए गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,298.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.40 प्रतिशत तेजी के साथ 100 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk