मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 86.61 अंक या 0.16 प्रतिशत नीचे 54,395.23 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 391.31 अंक या 0.71 प्रतिशत लुढ़क कर 54,090.53 अंक के निचले स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 4.60 अंक या 0.03 प्रतिशत गिर कर 16,216 अंक के स्तर पर आ गया।

टीसीएस के शेयर 4.64 प्रतिशत फिसले

सेंसेक्स पैक में शामिल भारती एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और पावरग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा भारी नुकसान के साथ बंद हुए। टीसीएस 4.64 प्रतिशत लुढ़क गया। देश के सबसे बड़े साफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस ने शुक्रवार को बताया कि जून तिमाही में उसका नेट प्राॅफिट 5.2 प्रतिशत बढ़ कर 9,478 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कच्चा तेल 106 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ नीचे भाव पर बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजार तेजी के साथ उछल कर बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन साैदे नीचे भाव पर किए गए। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.48 प्रतिशत नीचे 106.3 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने शुक्रवार केा 109.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk