बाजार की चाल
शुरुआती कारोबार में आज ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स समेत हेल्थकेयर के शेयरों में अच्छी बिकवाली दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स आज 172.22 अंकों की बढ़त के साथ 27198.92 अंकों पर खुला. इसमें यह बढ़त 0.64 फीसद की रही. पिछले सेशन के आखिरी दिन सेंसेक्स 27026.70 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स 27211.95 अंकों की ऊंचाई तक भी पहुंचा है और 27144.56 के मिनिमम लेवल को भी छुआ है.

गेनर्स एंड लूजर्स शेयर
बीएसई के सेंसेक्स में ओएनजीसी, हिंडाल्को और बॉलाजी ऑटो के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है. हिंदुस्तान लीवर, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और टीसीएस के स्टॉक्स भी मजबूत हैं. वहीं टाटा मोटर्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्राके शेयर कमजोर हुए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में ग्रासिम, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनीज और सनफार्मा के स्टॉक्स में बढ़त है. कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, पावर ग्रिड और डीएलएफ के शेयरों में प्रॉफिट टेकिंग देखने को मिल रही है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk