फॉरेन इन्वेस्टर्स ने लाई तेजी
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फॉरेन फंड्स और कैपिटल का फ्लो अच्छा रहने से मार्केट में बढ़त है. वहीं मंथ के आखिरी दिनों में शेयरहोल्डर्स द्वारा डेरिवेटिव सौदों के क्लीयर करने और शॉर्ट कवरिंग करने से भी सेंसेक्स मजबूत हुआ. पावर सेक्टर में खरीदारी की वजह से भी सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है.

गेल, ओएनजीसी और विप्रो चमके
बांबे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में गेल, ओएनजीसी और विप्रो के शेयर्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. हीरो मोटरकॉर्प, सेसा स्टेरलाइट लिमिटेड और एल एंड टी के स्टॉक्स भी मजबूत हैं. जबकि टाटा पावर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और , सिप्ला के स्टॉक्स भी गिरे हैं. फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है. एनटीपीसी, सनफार्मा और टाटा स्टील के स्टॉक्स भी कमजोर हुए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में टेक महिंद्रा, रिलायंस और डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर मजबूत हैं. एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और ग्रासिम भी मजबूत हुए हैं. वहीं आईटी स्टॉक्स जैसे इंफोसिस,टीसीएस और एचसीएल टेक गिरे हैं. ल्यूपिन, बैंक ऑफ बड़ौदा और पावर ग्रिड के शेयर भी कमजोर हुए हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

 

Business News inextlive from Business News Desk