मुंबई (एएनआई)। देश की अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स दर में कटौती की घोषणा की थी। इस फैसले के बाद से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2.8 प्रतिशत या 1075.41 अंक उछल कर 39,090 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी में भी तेजी का सिलसिला बना हुआ है। निफ्टी सोमवार को 329.20 अंक यानी 2.92 फीसद की तेजी के साथ 11603.40 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में आईटी और फार्मा को छोड़कर निफ्टी प्राइवेट बैंक के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स  5.6 प्रतिशत की बढ़त पर सकारात्मक क्षेत्र में थे। फाइनेंसियल सर्विसेज में 5.3 प्रतिशत, एफएमसीजी में 4.4 प्रतिशत और ऑटो सेक्टर में 3 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

शेयर बाजार लाल, BSE सेंसेक्स 462 अंक लुढ़क कर बंद

800 अंकों की बढ़त के साथ हुई कारोबार की शुरुआत

सोमवार को सेंसेक्स पर कारोबार की शुरुआत 800 से भी अधिक अंकों की बढ़त के साथ हुई थी, दोपहर में वह उछलकर 39,441.12 अंकों पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते बढ़त थोड़ी कम गई और सेंसेक्स 39,000 अंक के आसपास आकर ठहर गया। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 38,014.62 अंक पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स में 1,921 की रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, एनएसई निफ्टी भी सोमवार को 250 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 11,542.70 अंक पर खुला। दोपहर में कारोबार के दौरान यह 11,694.85 अंक के आंकड़े को पार कर गया था।

Business News inextlive from Business News Desk