ज्यादातर स्टॉक्स में प्रॉफिट टेकिंग
शुक्रवार को ज्यादातर स्टॉक्स में प्रॉफिट टेकिंग देखने को मिली. इराक और रशिया में बढ़े तनाव और कमजोर ग्लोबल क्यू का असर भी बाजारों पर देखने को मिला. इसके अलावा फंड्स की लगातार बिकावली से भी शेयर मार्केट कमजोर हुए. बाजार शुक्रवार को तीसरे दिन भी गिरावट के साथ खुले. रुपये के कमजोर होने का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा.

एसएसएलटी, टाटापावर और भेल के स्टॉक्स गिरे

बांबे स्टॉक एक्सचेंज के इंडिसेज में सेसे स्टेरलाइट लिमिटेड, टाटापावर और भेल के शेयरों में सबसे ज्यादा प्रॉफिट टेकिंग देखने को मिली. टाटा स्टील, हिंडाल्को और गेल के स्टॉक्स में भी बिकवाली रही. भारत एयरटेल, डॉ. रेड्डीज और आईसीटी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. बैंकिंग, पीएसयू और ऑयल एंड गैस के शेयरों में 1.63 फीसद तक गिरावट रही. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडिसेज में अल्ट्रा टेक सीमेंट कंपनीज, एनएमडीसी और हिंडाल्को के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंफोसिस के शेयर भी लुढ़के. वहीं हीरोमोटर कार्प, डॉ. रेड्डीज और एचसीएलटेक के शेयरों में बढ़त रही. एशियन शेयर मार्केट्स में भी कमजोरी रही.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk