मुंबई (पीटीआई)कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के बाजार ध्वस्त नजर आए। एशियाई और यूरोपीय बाजार में बिकवाली हावी रही। अमेरिकी शेयर बाजार की हालत भी ठीक नहीं रही। वहीं, घरेलू बाजार भी अभी तक गिरावट से ऊपर नहीं उठ पाया है। कोरोना वायरस की आशंका ने निवेशकों की भावनाओं को तौलना जारी रखा क्योंकि बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को 2,700 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 756 अंक गिरकर 9199 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स सोमवार को 2,713 अंक या 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390 अंक पर बंद हुआ।

33,103.24 के इंट्रा-डे हाई पर खुला सेंसेक्स

सुबह 9.37 बजे, सेंसेक्स पिछले सत्र की तुलना में 2,143.29 या 6.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,960.19 पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि पिछले दिन यह 34,103.48 अंक पर बंद हुआ था। बता दें कि यह 33,103.24 के इंट्रा-डे हाई पर खुला और 32,206.23 अंक के निचले स्तर को छू गया। वहीं, निफ्टी 50 9,358.95 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 596.25 अंक या 5.99 प्रतिशत कम था। बता दें कि घरेलू सूचकांकों में गिरावट एशियाई बाजारों में गिरावट के अनुरूप थी।

जबरदस्त गिरावट देखने को मिली

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सुबह बीएसई सेंसेक्स 3,000 अंक गिरकर 30,000 अंक के नीचे कारोबार करने लगा। सेंसेक्स 32,778.14 अंक के पिछले बंद से 3,090.62 अंक या 9.43 प्रतिशत फिसल कर 29,687.52 पर पहुंच गया था। शुक्रवार को सेंसेक्स 29,388.97 अंक का निचला स्तर छुआ लेकिन बाद में सेंसेक्स ने तेजी से रिकवरी भी की और 700 अंक से अधिक की उछाल के बाद 34,103.48 अंक पर बंद हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk