मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 403.29 अंक या 0.87 प्रतिशत तेजी के साथ 46,666.46 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। इस तरह एनएसई निफ्टी भी 114.85 अंक या 0.85 प्रतिशत उछल कर 13,682.70 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक अब तक सर्वोच्च स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। सेंसेक्स 46,704.97 अंक के स्तर पर और निफ्टी 13,692.35 अंक के स्तर पर बुधवार से पहले कभी नहीं रहे थे।

एचडीएफसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और एसबीआई के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली और इन शेयरों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए।

उम्मीद से एशियाई बाजारों में तेजी

दुनिया भर में कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीद और सरकारों द्वारा राहत पैकेज से आर्थिक विकास व सुधार की उम्मीद जगी है। इससे एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी लगातार तेजी बनी हुई है और सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुए।

कच्चा तेल 50.93 डाॅलर प्रति बैरल

एसबीआई ने एक रिसर्च में भारत की वित्त वर्ष 21 के लिए अनुमानित जीडीपी (-) 10.9 प्रतिशत से बढ़ा कर (-) 7.4 प्रतिशत कर दिया है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी मंगलवार को भारत की अनुमानित विकास की दर को (-) 9 प्रतिशत से बढ़ा कर (-) 7.7 प्रतितशत कर दिया था। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 5 मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.58 रुपये रही। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.47 प्रतिशत तेजी के साथ 50.93 डाॅलर प्रति बैरल रही।

Business News inextlive from Business News Desk