मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 35.75 अंक या 0.07 प्रतिशत तेजी के साथ 50,441.07 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 667 अंक तक पहुंच गया गया लेकिन ग्लोबल शेयर बाजार में कमजोरी की वजह से यह तेजी अंत तक बरकरार नहीं रही। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 18.10 अंक या 0.12 प्रतिशत तेजी के साथ 14,956.20 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

सेंसेक्ट चार्ट में एलएंडटी टाॅप गेनर

सेंसेक्स चार्ट में एलएंडटी, ओएनजीसी, एचसीएलटेक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और इनफोसिस के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। बांड यिल्ड में तेजी की वजह से एशियाई बाजारों में नुकसान देखने को मिला। सऊदी अरब में तेल के कुओं पर ड्रोन हमलों के बाद ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव बढ़ गए।

विदेशी निवेशकों ने 2,014.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

एक्सचेंज से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार से 2,014.16 करोड़ रुपये के शेयर बेच कर निकाले थे। दूसरी ओर मुद्रा बाजार में सोमवार को अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे तक लड़खड़ा कर बंद हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.25 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk