मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत उछाल के साथ अब तक के टाॅप लेवल 55,958.98 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत तेजी के साथ 16,624.60 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

नेस्ले इंडिया सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक तथा एसबीआई रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल नेस्ले इंडिया, इनफोसिस, एचडीएफसी तथा एचसीएल टेक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।

मेटल शेयरों की चमक लौटने से बाजार तेज

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक ग्लोबल रुख के बीच बाजार में चौतरफा रिकवरी देखने को मिली। मेटल, बैंकिंग तथा रियलिटी शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। ग्लोबल स्तर पर लौह अयस्क की मांग गिरने से पिछले चार कारोबारी सत्रों में बिकवाली के बाद मेटल शेयरों की चमक दोबारा लौटी।

वैक्सीन को मंजूरी व एनएमपी से बाजार तेज

नायर ने कहा कि यूएसएफडीए ने फाइजर तथा बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को पूरी तरह मंजूरी दे दी, जिससे तेजी से टीकाकरण की उम्मीद बढ़ी है। इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्तमंत्री के 6 लाख करोड़ रुपये के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (एनएमपी) की घोषणा से भी बाजार में तेजी का बल मिला। एनएमपी के तहत पैसेंजर ट्रेन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रोड तथा स्टेडियम का भी निजीकरण शामिल है।

कच्चा तेल 69.15 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे जबरदस्त लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.14 प्रतिशत तेजी के साथ 69.15 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किए गए।

Business News inextlive from Business News Desk