मुंबई (पीटीआई)। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद सुधार करते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 91.84 अंक या 0.19 प्रतिशत तेजी के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 49,584.16 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 30.75 अंक या 0.21 प्रतिशत उछाल के साथ रिकाॅर्ड 14,595.60 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

टीसीएस टाॅप गेनर, एचसीएल टेक टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में टीसीएस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, आईटीसी, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सनफार्मा शामिल रहे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इनफोसिस मुनाफावसूली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 55.99 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में कारोबार लाल निशान में नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ शुरू हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.12 प्रतिशत नीचे 55.99 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।

Business News inextlive from Business News Desk