मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 5.11 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ रिकाॅर्ड 47,751.33 अंक की ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ। 47,753.11 अंक की तेजी के साथ खुलने के बाद इंडेक्स अब तक के सर्वोच्च शिखर 47,896.97 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक बार 47,602.12 अंक के निम्न स्तर पर भी पहुंच गया था।

2020 में सेंसेक्स ने दिया 15.7 प्रतिशत मुनाफा

एनएसई निफ्टी भी रिकाॅर्ड 14,000 अंक के स्तर पर पहली बार पहुंच गया। कारोबार के दौरान वह 14,024.85 उच्चतम शिखर तक पहुंच गया था। 50 शेयरों वाला इंडेक्स 0.20 अंक नीचे 13,981.75 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। शेयर बाजार के सूचकांक 15 प्रतिशत लाभ के साथ 2020 के आखिरी दिन बंद हुए। 2020 में सेंसेक्स ने 15.7 प्रतिशत मुनाफा दिया जबकि निफ्टी ने इस वर्ष 14.9 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया।

एचडीएफसी टाॅप गेनर तो टीसीएस टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर कारोबार के दौरान 1.65 प्रतिशत तक चढ़ गए। इसके बाद लाभ कमाने वाले अन्य शेयरों में सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, टाइटन और इनफोसिस शामिल रहे। दूसरी ओर टीसीएस टाॅप लूजर रहा इसके शेयर 1.33 प्रतिशत तक लुढ़क गए। अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 51.34 डाॅलर प्रति बैरल

टोक्यो और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार नये साल की अवकाश के कारण बंद रहे। आस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 1.4 प्रतिशत लुढ़क गए जबकि हांगकांग का हेंगशेंग में 0.3 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। शंघाई कंपोजिट ने भी 1.2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। विश्लेषकों का मानना है कि वैक्सीन के विकास पर सबकी नजरें लगी हैं। वाल स्ट्रीट में शेयरों ने लाभ दर्ज किया। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 25 सेंट्स उछल कर 51.34 डाॅलर प्रति बैरल पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk