मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 28.35 अंक या 0.06 प्रतिशत तेजी के साथ 48,832.03 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 36.40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 14,617.85 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से कमाई में रिस्क
इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक, ओएनजीसी, सनफार्मा, एचसीएल टेक तथा नेस्ले इंडिया शामिल रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते हुए 2 लाख के पार जा चुके हैं। इसने शेयर बाजार से कमाई का जोखिम बढ़ा दिया है।

Business News inextlive from Business News Desk