मुंबई (पीटीआई)। लगातार 9 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 31.71 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़ कर 40,625.51 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 3.55 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 11,934.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक के शेयर टाॅप गेनर रहे। इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

सरकारी घोषणा से बाजार खुश नहीं

इसके बाद कोटक बैंक, इनफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टाइटन, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, हाल फिलहाल बाजार में सुधार आर्थिक पैकेज की उम्मीद में नजर आया लेकिन सरकारी घोषणा बाजार को खुश नहीं कर पाई। निवेशकों में भरोसे की कमी की वजह से बाजार में वह तेजी नहीं देखने को मिली।

कच्चा तेल 42.44 डाॅलर प्रति बैरल

दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों के कारण आईटी शेयरों में तेजी रही। शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि सियोल के बाजार में नुकसान के साथ कारोबाद खत्म हुआ। हांगकांग के शेयर बाजार में अवकाश था। यूरोप के शेयर बाजार में नुकसान के साथ कारोबार शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत उछाल के साथ 42.44 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.35 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk