मुंबई (पीटीआई)। लगातार पांचवें दिन लुढ़क कर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 37.70 अंक या 0.07 प्रतिशत नीचे 57,107.52 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 8.90 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसल कर 17,007.40 अंक के स्तर पर आ गया।

पावरग्रिड सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में शामिल टाटा स्टील टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 2.25 प्रतिशत नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके बाद टाइटन, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक शामिल रहा। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डाॅ. रेड्डीज, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ में बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट में रहा मिलाजुला रुख

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि 12 शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे। एशिया में हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार लाभ में हरे निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 85.56 डाॅलर प्रति बैरल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.78 प्रतिशत तेजी के साथ 85.56 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में 5,101.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk