मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2.56 अंक नीचे 51,934.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 7.95 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसल कर 15,574.85 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी टाॅप गेनर

मुनाफावसूली की बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स के अन्य शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक तथा पावरग्रिड शामिल रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज ऑटो तथा एचडीएफसी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद तेजी के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 70.72 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.01 प्रतिशत तेजी के साथ 70.72 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

सभी इंडेक्स नुकसान के साथ बंद

रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि सकारात्मक ग्लोबल रुख के बावजूद निफ्टी में कारोबार स्थिर रहा। ज्यादातर सेक्टरों के इंडेक्स मामूली रूप से सुधार के साथ नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी फोकस में बना रहेगा तथा इंडेक्स में किसी तेज गिरावट को रोकने में अहम भूमिका अदा करेगा। दो दिनों में मिड कैप तथा स्माॅल कैप में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

Business News inextlive from Business News Desk