मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 474.46 अंक या 0.71 प्रतिशत के उछाल के साथ 67,571.90 अंक के रिकाॅर्ड लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ। इंडेक्स दोपहर सत्र के दौरान 521.73 अंक या 0.77 प्रतिशत के उछाल के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 67,619.17 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 146 अंक या 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,979.15 अंक के रिकाॅर्ड लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 158.7 अंक या 0.80 प्रतिशत उछाल के साथ 19,991.85 अंक के टाॅप लेवल पर पहुंच गया था।

इन्फोसिस टाॅप लूजर, आईटीसी टाॅप गेनर

आईटीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर तकरीबन 3 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, टाइटन, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज और विप्रो के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

कच्चा तेल 79.56 डाॅलर प्रति बैरल

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को घरेलू बाजार में 1,165.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ हरे निशान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को सकारात्मक रहे और वहां कारोबार लाभ के साथ बंद हुआ। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.13 प्रतिशत उछाल के साथ 79.56 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk