मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती तेजी के बावजूद बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार के अंत में 46 अंक फिसल कर बंद हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की वजह से निवेशकों ने बाजार में पैसे लगाने में थोड़ी सावधानी बरती। 272.39 अंक के उछाल के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45.72 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसल कर 34,915.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 10.30 अंक या 0.10 प्रतिशत नीचे 10,302.10 अंक पर बंद हुआ।

पावरग्रिड टाॅप गेनर, मारुति टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप गेनर रहा। कारोबार के दौरान इसके शेयर करीब 2 प्रतिशत उछल गए। इसके बाद गेनर लिस्ट में सनफार्मा, आईटीसी, ओएनजीसी, भारतीय एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे। दूसरी ओर टाॅप लूजर लिस्ट में मारुति, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनियों के शेयर शामिल रहे।

कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था में सुधार को निवेशक आशंकित

घरेलू बाजार में पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की वजह से निवेशकों ने हाथ पीछे खींच लिए जिससे बाजार में शुरुआती तेजी कायम न रह सकी। बाजार विश्लेषकों का कहना था कि निवेशकों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से अर्थव्यवस्था में सुधार की आशंका भी बाजार के नीचे आने की एक प्रमुख वजह थी। दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 1.03 करोड़ के पार चले गए हैं और मौत का आंकड़ा 5.05 पहुंच गया है।

कच्चे तेल की कीमतों में 1.36 प्रतिशत की गिरावट

भारत में काेविड-19 से संक्रमण के मामले बढ़कर 5,66,840 और मौत का आंकड़ा बढ़कर 16,893 पहुंच गया है। इस बीच शांघाई, हांगकांग, जापान और सियोल के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। वहीं यूरोपीय बाजार के शुरुआत में उत्साह की कमी नजर आई। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 1.36 प्रतिशत फिसल कर 41.28 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। वहीं रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 75.51 रुपये प्रति डाॅलर पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk