मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 272.21 अंक या 0.56 प्रतिशत तेजी के साथ 48,949.76 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 49,011.31 अंक के उच्चतम तथा 48,614.11 अंक के न्यूनतम स्तर के बीच झूलता रहा। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 106.95 अंक या 0.73 प्रतिशत उछल कर 14,724.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में

सेंसेक्स चार्ट में बजाज ऑटो, एचडीएफसी, इनफोसिस, टेक महिंद्रा तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बड़े लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पावरग्रिड, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक तथा एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर भारी नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए।

1 अमेरिकी डाॅलर की कीमत 73.78 रुपये

चीन को छोड़कर एशिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। निवेशकों को कोविड-19 महामारी के असर से अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। मुद्रा बाजार की ओर देखें तो अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 13 पैसे मजबूत नजर आया। 1 डाॅलर की कीमत 73.78 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk