मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 393.83 अंक या 0.80 प्रतिशत तेजी के साथ फ्रेश रिकाॅर्ड स्तर 49,792.12 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 123.55 अंक या 0.85 प्रतिशत तेजी के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 14,644.70 अंक पर पहुंच गया।

राहत पैकेज के ऐलान से अर्थव्यवस्था में सुधार का भरोसा

अमेरिकी नामित ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन के राहत पैकेज के ऐलान के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर निवेशकों में भरोसा जगा है। बुधवार को इलेक्ट राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ लेने जा रहे हैं। अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए उनकी सरकार ने 1.9 ट्रिलियन राहत पैकेज के प्रस्ताव का ऐलान किया है।

बीएसई सेंसेक्स पैम में मारुति सुजुकी के शेयर रहे टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में मारुति टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 2.75 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसके बाद टेक महिंद्रा 2.67 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.98 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 1.98 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुए। लाभ कमाने वाले अन्य शेयरों में रिलायंस, टीसीएस, इनफोसिस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे।

एशियाई शेयर बाजारों में भी दिखी रौनक, लाभ के साथ बंद

बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसार के साथ बंद होने वाले शेयरों में पावर ग्रिड टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर 1.75 प्रतिशत लुढ़क गए। एनटीपीसी 1.35 प्रतिशत तक फिसल कर बंद हुए। जो बाइडन के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के मद्देनजर ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए।

Business News inextlive from Business News Desk