मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 656.04 अंक या 1.08 प्रतिशत नीचे 60,098.82 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 23 शेयर लाल निशान के साथ नुकसान में बंद हुए। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 174.65 अंक या 0.96 प्रतिशत लड़खड़ा कर 17,938.40 अंक के स्तर पर आ गया। निफ्टी के 50 में से 35 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

इन्फोसिस का शेयर 2.85 प्रतिशत फिसल कर बंद

सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर में 2.85 प्रतिशत की गिरावट रही। अन्य आईटी शेयर टीसीएस 1.87 प्रतशत, विप्रो 1.52 प्रतिशत और एचसीएल टेक 1.70 प्रतिशत तक फिसल गए। एशियन पेंट्स 2.71 प्रतिशत, एचयूएल 2.41 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.07 प्रतिशत और कोटक बैंक 1.86 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुआ।

एफआईआई ने बेचे 1,254.95 करोड़ के शेयर

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार से मंगलवार को 1,254.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वाॅल स्ट्रीट में गिरावट के बाद टोक्यो के निक्केई 225 अंक तक लड़खड़ा गया। आस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 अंक या 1 प्रतिशत फिसल कर 7,332.50 अंक पर आ गया। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी में 0.8 प्रतिशत की गिरावट रही। इसी तरह शंघाई कंपोजिट 0.3 प्रतिशत गिर कर 3,558.18 अंक पर आ गया। हालांकि हांगकांग का हेंगशेंग मामूली रूप से उछल कर बंद हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk