मुंबई (पीटीआई)। शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स वीकर नोट के साथ खुला और दोपहर पर भारी बिकवाली के दबाव में आ गया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,545.67 अंक या 2.62 प्रतिशत फिसल कर 57,491.51 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 468.05 अंक या 2.66 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,149.10 अंक पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स पैक के सभी 30 शेयर लाल निशान में बंद

टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में शामिल शेयरों में टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर करीब 6 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके बाद बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी टेक बिकवाली के दबाव में टूट कर बड़े नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,148.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

फाॅरेन एक्सचेंज रिजर्व बढ़ने के आंकड़े से भी नहीं उठा बाजार

आनंद राठी एंड स्टाॅक ब्रोकर्स में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मिलेजुले एशियाई रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार निगेटिव नोट के साथ खुले। जियोपाॅलिटिकल अनिश्चितता के बढ़ने और यूएस फेड मीटिंग से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। दोपहर के सत्र के दौरान सभी सूचकांक भारी बिकवाली के दबाव में आकर तकरीबन 3 प्रतिशत तक टूट गए। निवेशकों का भरोसा इस कदर टूट गया कि आरबीआई द्वारा जारी फाॅरेन रिजर्व बढ़ने के आंकड़ों से भी उत्साह में नहीं आया। 14 जनवरी के सप्ताह में फाॅरेन एक्सचेंज रिजर्व 2.229 बिलियन डाॅलर बढ़ कर 634.965 बिलियन डाॅलर पहुंच गया।

कच्चा तेल 88.17 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। जबकि टोक्यो और शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे बिकवाली के दबाव में किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.32 प्रतिशत तेजी के साथ 88.17 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk