मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,687.94 अंक या 2.87 प्रतिशत लुढ़क कर 57,107.15 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 509.80 अंक या 2.91 प्रतिशत फिसल कर 17,026.45 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 6 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में डाॅ. रेड्डीज टाॅप गेनर

भारी बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और टाइटन रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल डाॅ. रेड्डीज और नेस्ले के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए।

लाॅकडाउन व ट्रैवेल बैन की आशंका

कोटक सिक्योरिटज में रिटेल इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने बताया कि इस सप्ताह शेयर बाजार ने तेज गिरावट देखी है। कोविड-19 के नये वैरिएंट की चिंता में इस सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी 4 प्रतिशत नीचे और अपने उच्च स्तर से करीब 8 प्रतिशत नीचे गिर कर बंद हुए हैं। कोविड-19 के नये वैरिएंट की वजह से लाॅकडाउन तथा ट्रैवेल बैन की चुनौती के रूप में सामने दिख रही है। इसके अलावा महंगाई भी एक वजह बनी हुई है।

कच्चा तेल 77.60 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे भारी नुकसान के साथ बंद हुए। एशियाई शेयर बाजारों में 2.67 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे 3.51 तक नीचे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 5.62 प्रतिशत नीचे 77.60 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk