कानपुर। शेयर बाजार में गिरावट जारी है। दोपहर 2:57 तक सेंसेक्स 3009.01 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 32,677.27 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, यह दोपहर 1 बजे तक 2261.42 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 33,417.37 अंक पर कारोबार कर रहा था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को सुबह 10 बजे तक 2400 से अधिक अंक नीचे गिर गया है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2424.84 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 33,272.56 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, सभी एशियाई सूचकांक भी लाल रंग में कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को इस कोरोना वायरस को एक महामारी घोषित किया जिसके बाद डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी काफी गिरावट आई। सुबह 9.27 बजे, सेंसेक्स 1754.38 या 4.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,943.02 पर कारोबार कर रहा था, वह पिछले दिन 35,697.40 अंक पर बंद हुआ था।

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है गंभीर प्रभाव

बता दें कि सेंसेक्स इंट्रा-डे 34,472.50 के उच्च स्तर पर खुला और अब तक 33,876.13 अंक के निचले स्तर को छू चुका है। वहीं, एनएसई निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 519.60 अंक या 4.97 प्रतिशत लुढ़क कर 9,938.80 अंक पर कारोबार कर रहा है। वैश्विक और घरेलू दोनों बाजारों में चलने वाले गिरावट से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। इसने सरकारी हस्तक्षेप और समर्थन के लिए भी आह्वान किया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व सहित कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए आपातकालीन दर में कटौती की घोषणा की है।

Business News inextlive from Business News Desk