मुंबई, 30 मार्च (पीटीआई) देश में कोरोना वायरस के डर से शेयर बाजार में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में बिकवाली हावी रही। सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स 1,375 अंक लुढ़कर बंद हुआ। बता दें कि दिन में कारोबार के दौरान 30-शेयर वाला सेंसेक्स 1,500 से अधिक अंक तक गिर गया था और अंत में 1,375.27 अंक या 4.61 प्रतिशत कम होकर 28,440.32 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 131.18 अंक या 0.44 प्रतिशत गिर कर 29,815.59 अंक पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, निफ्टी सोमवार को 379.15 अंक या 4.38 प्रतिशत गिरकर 8,281.10 अंक पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो निफ्टी शुक्रवार को 18.80 अंक या 0.22 प्रतिशत मामूली बढ़त के साथ 8,660.25 अंक पर बंद हुआ था।

ये रहे टॉप गेनर

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस लगभग 12 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद एचडीएफसी ट्विंस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और मारुति का स्थान रहा। दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, एचयूएल और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे। आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च (मौलिक) के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, 'कोरोना वायरस के चलते वैश्विक और एशियाई बाजारों में अस्थिरता देखी गई. इसका असर घरेलु बाजार में भी बाजार आया। भारतीय बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत ही नेगेटिव नोट के साथ की।'

Business News inextlive from Business News Desk