मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 811.68 अंक या 2.09 प्रतिशत फिसल कर 38,034.14 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। वहीं एनएफई निफ्टी भी 254.40 अंक या 2.21 प्रतिशत लुढ़क कर 11,250.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 8 से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

कोटक बैंक सेंसेक्स में टाॅप गेनर

इसके बाद इस लिएस्ट में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, मारुति, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद कोटक बैंक, इनफोसिस और टीसीएस के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे और इन कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, यूरोप में कोविड-19 के मामले बढ़ने की वजह से ग्लोबल स्तर पर शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही।

कच्चा तेल 42.27 डाॅलर प्रति बैरल

शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजार भारी बिकवाली के दबाव में शुरू हुए। यहां के शेयर बाजार शुरुआत में ही 3 प्रतिशत तक फिसल गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.04 प्रतिशत नीचे 42.27 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर हुआ। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.38 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk