मुंबई (पीटीआई) कोविड-19 का कहर अब भी दुनियाभर के बाजारों पर बदस्तूर जारी है। ग्लोबल ट्रेंड का घरेलू बाजार पर भी असर रहा और शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स बृहस्पतिवार को खुलते ही 2,100 अंक से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी भी 7,900 अंक के स्तर से नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में भी 60 पैसे की कमजोरी देखी गई। यह 74.87 रुपये प्रति डाॅलर के स्तर पर आ गया।

लगातार गिरावट का दौर जारी

2,152 अंक तक फिसलने के बाद बीएसई सेंसेक्स सुबह 09.30 बजे 1812.19 अंक या 6.28 प्रतिशत नीचे 27,057.32 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस समय तक शुरुआती कारोबार में 7,900 के नीचे तक चला गया निफ्टी 520.85 अंक या 6.15 प्रतिशत नीचे 7,947.95 अंक पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,709.58 अंक या 5.59 प्रतिशत गिरकर 28,869.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 498.25 अंक या 5.56 प्रतिशत टूट कर 8,468.80 अंक पर बंद हुआ था।

Business News inextlive from Business News Desk