मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 33,480.42 अंक का न्यूनतम स्तर छूने के बाद 708.68 अंक या 2.07 फिसकी की गिरावट के साथ 33,538.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 214.15 अंक या 2.12 प्रतिशत लुढ़क कर 9,902 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एसबीआई के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसके शेयर 5 प्रतिशत तक फिसल गए।

एसबीआई के बाद सन फार्मा में बड़ी गिरावट

भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट के बाद दूसरे नंबर पर सन फार्मा में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, हीरो मोर्टर कार्प और पावरग्रिड के शेयरों में खूब लिवाली हुई और इन कंपनियों के शेयर हरे रंग के निशान के साथ बंद हुए। बड़ी गिरावट और ग्लोबल रुख के बावजूद ये शेयर बढ़त बनाने में कामयाब रहे।

संक्रमण की दूसरी लहर से निवेशक परेशान

इक्विटी रिसर्च के फंडामेंटल प्रमुख नरेंद्र सोलंकी के अनुसार ग्लोबल स्तर पर नकारात्मक रुख के कारण भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली। कोरोना वायरस से संक्रमण की दूसरी लहर के कारण निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल है। यूएस फेडरल रिजर्व ने कहा कि वह बांडों की खरीद जारी रखेगा ताकि ब्याज की दरें कम बनी रहे। वह ऐसा अमेरिकी अर्थव्यवस्थ को मंदी से बचाने की कोशिश में कर रहा है।

Business News inextlive from Business News Desk