मुंबई (पीटीआई)। लगातार 9वें दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 307.82 अंक या 0.64 प्रतिशत तेजी के साथ 48,176.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 48,220.47 अंक के सर्वोच्च शिखर तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 114.40 अंक या 0.82 प्रतिशत उछाल के साथ अब तक के सर्वोच्च शिखर 14,132.90 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान एक बार यह 14,147.95 अकं के अब तक के पीक पर पहुंच गया था।
ओएनजीसी टाॅप गेनर, कोटक बैंक टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा लाभ कमाने वाले अन्य शेयरों में टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इनफोसिस, एमएंडएम, एचयूएल और एलएंडटी के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाइटन और पावरग्रिड शामिल रहे। विश्लेषकों का कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन की अंतिम मंजूरी के बाद बाजार और अर्थव्यवस्था में सकारात्मक असर देखने को मिला।

Business News inextlive from Business News Desk