मुंबई (पीटीआई)। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष के जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी के सकारात्मक रहने की उम्मीद जताई। कारोबारियों के मुताबिक, इससे भी शुक्रवार को बाजार में उछाल आया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 326.82 अंक या 0.81 प्रतिशत उछाल के साथ 40,509.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 79.60 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़त के साथ 11,914.20 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में उछाल

सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत तक चढ़ गए। इसके बाद एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एलएंडटी, ओएनजीसी और इनफोसिस के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर सनफार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। बैंकिंग और वित्तीय शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

प्रमुख ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

बीएसई बैंकेक्स और फाइनेंस में 2.64 प्रतिशत तक उछाल आया। रियलिटी और ऑटो शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। एमपीसी के निर्णय से अवगत कराते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया और यह 4 प्रतिशत पर ही है। इसी तरह रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है यह अब भी 3.35 प्रतिशत पर ही है। रिजर्व बैंक में डिपाॅजिट पर इसी दर से बैंकों को ब्याज मिलता रहेगा।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 42.97 डाॅलर प्रति बैरल

शांघाई में शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का कारोबार 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 42.97 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसे तेज होकर बंद हुआ। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 73.15 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk