मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.99 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,017.52 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 93 अंक या 0.17 प्रतिशत उछल कर 15,301.45 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप लूजर

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स चार्ट में शामिल अन्य शेयरों में बजाज फाइनेंस, इनफोसिस, एमएंडएम, मारुति तथा एचडीएफसी रहे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी तथा कोटक बैंक के शेयर कारोबारी सत्र के दौरान बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 68.50 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा स्थिर भाव पर 68.50 डाॅलर प्रति बैरल पर किया गया।

सभी प्रमुख सूचकांक लाभ के साथ बंद

रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में आर्थिक सुधार से निवेशकों में भरोसा जगा है। घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी है।' मेटल सेक्टर को छोड़ कर सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ बंद हुए। उन्होंने कहा कि आईटी शेयरों में तेज सुधार देखने को मिला। यह तेजी संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कुछ चुनिंदा प्रबंधन के मजबूती से लागू करने से रही।

Business News inextlive from Business News Desk