मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 36,806.30 अंकों का उच्च स्तर छूने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 408.68 अंक या 1.12 प्रतिशत उछल कर 36,737.69 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 107.70 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,813.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद इस सूची में एसबीआई, टाटा स्टील, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एमएंडएम के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर बिकवाली के दबाव में ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचयूएल और मारुति के शेयर टाॅप लूजर की सूची में शामिल रहे।
सकारात्मक रुख से घरेलू बाजार को मिला सहारा
आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च के हेड नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि एशियाई बाजारों से साकारात्मक रुख मिलने और चीन से अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने के बाद घरेलू बाजार में तेजी आई। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजाराें में बढ़त और यूरोपीय बाजारों में शुरुआती संकेत सकारात्मक मिलने से भी बाजार को सहारा मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमतों में 0.05 प्रतिशत की तेजी आई और इसके भाव 43.31 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए। दूसरी ओर अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में 3 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और इसके भाव 74.99 रुपये प्रति डाॅलर तक आ गए।

Business News inextlive from Business News Desk