मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 431.64 अंक या 0.98 प्रतिशत उछल कर 44,259.74 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 128.60 अंक या 1 प्रतिशत तेजी के साथ 12,987 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

मारुति टाॅप लूजर, टाटा स्टील टाॅप गेनर

टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 5 प्रतिशत के करीब तेजी दर्ज की गई। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और टाइटन शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर मारुति, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में हावी रही भारी लिवाली

रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोट मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेज सुधार देखने को मिला। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस और मेटल शेयरों में खरीदारी हुई। इंश्योरेंस स्टाॅक बाजार की तेजी की प्रमुख वजह रही। कारोबारियों का कहना था कि नवंबर डेरिवेटिव कांट्रैक्ट एक्सपायर होने की वजह से बाजार में लिवाली हावी रही।

कच्चा तेल 47.89 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में शंघाई, टोक्यो, हांगकांग और सियोल के बाजार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में कोई उत्साह नहीं देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.32 प्रतिशत तेजी के साथ 47.89 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk