मुंबई (पीटीआई)। उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 254.57 अंक या 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,982.98 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 426 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,125.71 अंक के उच्चतम स्तर और 39,700 अंक के न्यूनतम स्तर को छू गया।

30 में से 24 शेयर लाभ के साथ बंद

एनएसई निफ्टी 82.10 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़ कर 11,762.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, ओएनजीसी, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

एक डाॅलर की कीमत 73.35 रुपये

जबकि एचसीएलटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियर पेंट्स, नेस्ले इंडिया और सनफार्मा के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया तकरीबन स्थिर रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.35 रुपये रही। दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।

Business News inextlive from Business News Desk