मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: रेंज बाउंड कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 267.43 अंक या 0.41 प्रतिशत तेजी के साथ 65,216.09 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 387.16 अंक या 0.59 प्रतिशत उछाल के साथ 65,335.82 अंक के उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 83.45 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़ कर 19,393.60 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।


रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में शामिल बजाज फाइनेंस 2.70 प्रतिशत की तेजी के साथ टाॅप गेनर रहा। इसके बाद पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसलटेंसी, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का फाइनेंशियल सर्विस यूनिट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी से अलग होकर घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हुआ।


दुनिया भर के शेयर बाजारों में रहा मिलाजुला रुख
एशियाई बाजार में सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में तेजी रही तथा वे हरे निशान के साथ बंद हुए। जबकि शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार गिरावट के साथ नुकसान में लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।


आईटी सेक्टर में जबरदस्त खरीद से घरेलू बाजार में सुधार
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि आईटी सेक्टर में जबरदस्त खरीद की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बड़ा सुधार देखने को मिला। हालांकि यूएस बाॅन्ड यिल्ड में तेजी, डाॅलर इंडेक्स में उछाल और तेल कीमतों में तेजी से आने वाले दिनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर यूएस फेड रिजर्व चेयरमैन की आगामी बैठक पर निवेशक लगातार नजर जमाए हुए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk