मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 514.34 अंक या 0.88 प्रतिशत तेजी के साथ 59,005.27 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 165.10 अंक या 0.95 प्रतिशत तेजी के साथ 17,562 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर कारोबार के दौरान 5 प्रतिशत तक तेज हो गया। इसके बाद इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा तथा इनफोसिस के शेयर बढ़त के साथ लाभ में बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में मारुति टाॅप लूजर

दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल मारुति, बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड तथा एक्सिस बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रिकवरी दिखाई पड़ी। आईटी, फार्मा तथा एफएमसीजी सेक्टर में तेजी से इंडेक्स में उछाल देखने को मिला। इसके अलावा निफ्टी मेटल में भी तेजी आई। एक दिन के करेक्शन के बाद निवेशकों ने फिर से खरीद में रुचि दिखाई।

कच्चा तेल 74.63 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं निक्केई बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुआ। चीन तथा दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में कारोबार अवकाश का दिन होने की वजह से बंद रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन कारोबार 1 प्रतिशत तेजी के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.96 प्रतिशत तेजी के साथ 74.63 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk