मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 619.92 अंक या 1.09 प्रतिशत तेजी के साथ 57,684.79 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 183.70 अंक या 1.08 प्रतिशत उछाल के साथ 17,166.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर करीब 6 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में डाॅ. रेड्डीज टाॅप लूजर

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हाेने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल डाॅ. रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर रहे।

एफआईआई ने बेचे 5,445.25 करोड़ रुपये के शेयर

एशिया में हांगकांग, शंघाई, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में 5,445.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk