मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 612.60 अंक या 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,193.33 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 184.95 अंक या 1.24 प्रतिशत के उछाल के साथ 15 हजार के मानसिक स्तर को पार कर 15,108.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅन गेनर

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 6 प्रतिशत की तेजी आई। इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में बजाज ऑटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक तथा पावरग्रिड शामिल रहे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, आईटीसी, डाॅ. रेड्डीज तथा एसबीआई के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 70.03 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.03 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किए गए।

कोविड केस में कमी से बाजार में तेजी

रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'कोविड-19 संक्रमण के डेली मामलों में समय से पहले कमी आने की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी आई। निवेशकों में भरोसा जगा है कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार आएगा।' उन्होंने कहा कि एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला।

Business News inextlive from Business News Desk