मुंबई (पीटीआई) कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के सरकारी प्रयासों की घोषणा से शेयर बाजार में भरोसा लौटा और बीएसई सेंसेक्स 693 सुधर कर बंद हुआ। इस महामारी से दुनिया भर में अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बांड खरीद कार्यक्रमों की वजह से एशियाई बाजारों के पाॅजिटिव रुख से घरेलू बाजार में भी सुधार देखने को मिला।

वित्तमंत्री की घोषणा से लौटा भरोसा

देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना लाॅकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए राहत पैकेज का भरोसा दिया। इससे घरेलू बाजार में निवेशकों का भरोसा लौटा। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,823.97 अंक उछल गया और बंद होते-होते 692.79 अंक या 2.67 प्रतिशत बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार के कारोबार के दौरान 27,462.87 अंक के उच्चतम स्तर और 25,638.90 अंक के न्यूनतम स्तर तक आ गया था।

इनफोसिस टाॅप गेनर, एमएंडएम टाॅप लूजर

इसी तरह एनएसई निफ्टी 190.80 अंक या 2.51 प्रतिशत चढ़ कर 7,801.05 अंक पर बंद हुआ। टाॅप गेनर की लिस्ट में इनफोसिस, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचयूएल, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे। टाॅप लूजर लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, पावर ग्रिड और एलएंडटी शामिल थे।

Business News inextlive from Business News Desk