मुंबई (पीटीआई)देश भर में कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती चिंताओं के बावजूद बैंकिंग, वित्त और ऑटो शेयरों में बढ़त के चलते बुधवार को सेंसेक्स ने 232 अंकों की उछाल दर्ज की। सत्र के दैरान 800 अंक तक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 232.24 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 31,685.75 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 65.30 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 9,270.90 अंक पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स मंगलवार को 261.84 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,453.51 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 87.90 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर बंद हुआ था।

एम एंड एम रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में एम एंड एम 5 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर्स भी लाभार्थियों में से एक रहे। वहीं, दूसरी ओर, आईटीसी में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। एचयूएल, टीसीएस, टाइटन और इंफोसिस के शेयर्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ट्रेडर्स के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण आर्थिक अनिश्चितता, शांत कॉर्पोरेट आय और कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़े निवेशकों को सावधान कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में, कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर 1,694 हो गई है और मामलों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है।

Business News inextlive from Business News Desk