मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 85.40 अंक या 0.16 प्रतिशत नीचे 51,849.48 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 1.35 अंक या 0.01 प्रतिशत तेजी के साथ 15,576.20 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में आईटीसी टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इंडसइंड बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी तथा कोटक बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो तथा मारुति के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ बंद हुए।

वित्तीय शेयरों में गिरावट का असर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि एमपीसी पाॅलिसी से पहले घरेलू शेयर बाजार में मिलेजुले रुख के साथ उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। फाइनेंशियल, आईटी तथा एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि कारोबार के अंत में बिकवाली में कुछ कमी देखने को मिली। अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख से भी बाजार प्रभावित रहा।

नीतिगत दरों में न हो बदलाव

नायर ने कहा कि पीएसयू बैंकों में खरीदारी देखने को मिली क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्दी ही सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों के निजीकरण के लिए सूची की जारी कर सकती है। उम्मीद है कि आरबीआई अर्थव्यवस्था विकास को ध्यान में रखते हुए पाॅलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करेगी। महंगाई काबू में रखने के लिए बाजार में तरलता बनाए रखने के लिए आरबीआई को यह कदम उठाने होंगे।

कच्चा तेल 70.94 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। वहीं टोक्यो तथा सियाेल के शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सौदे तेजी के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.98 प्रतिशत तेजी के साथ 70.94 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk