मुंबई (पीटीआई) Coronavirus के नये मामले आने और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी रहने के चलते बाजार में शुक्रवार को मायूसी छाई रही। सेंसेक्स शुक्रवार को 674 अंक फिसलकर बंद हुआ है। दिन के दौरान 27,500.79 के निचले स्तर को छूने के बाद, 30 सूचकांकों वाला सेंसेक्स 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत गिरकर 27,590.95 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 170 अंक या 2.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,083.80 पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स बुधवार को 1,203.18 अंक या 4.08 प्रतिशत फिसलकर 28,265.31 पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 343.95 अंक या 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,253.80 पर बंद हुआ था।

सन फार्मा और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे

सेंसेक्स में एक्सिस बैंक 9 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके बाद इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एसबीआई, मारुति, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी ओर, सन फार्मा, आईटीसी, ओएनजीसी, एमएंडएम और टेक महिंद्रा लाभ में रहे। ट्रेडर्स का मानना है कि हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए निवेशक इस वक्त आर्थिक मंदी का अनुमान लगा रहे हैं। यही कारण है कि शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। बता दें कि एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था को 4.1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि यह अमेरिका, यूरोप और अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को तबाह कर रही है। इसके साथ इसने यह भी कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष में घटकर 4 प्रतिशत रह जाएगी।

Business News inextlive from Business News Desk