मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान रिकाॅर्ड 48,616.66 अंक का सर्वोच्च स्तर छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 263.72 अंक या 0.54 प्रतिशत फिसर कर 48,174.06 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 53.25 अंक या 0.38 प्रतिशत लुढ़क कर 14,146.25 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 14,244.15 अंक के अब तक के सवोच्च स्तर को छू कर लौट आया।

आईटीसी टाॅप लूजर, पावरग्रिड टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में आईटीसी टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचयूएल और एचसीएल टेक के शेयर भारी बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पावरग्रिड, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर मुनाफावसूली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे रंग के निशान के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 54.13 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही और नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मजबूती के साथ शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सौदे 0.99 प्रतिशत तेजी के साथ 54.13 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किए गए।

Business News inextlive from Business News Desk